महिला की हत्या मामले में बेटी समेत तीन गिरफ्तार
प्रयागराज । खीरी एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार की रात नीवी गांव में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए शुक्रवार को उसकी बेटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि महिला की हत्या के आरोप में उसकी बेटी एवं पड़ोसी अनिल कुमार बिन्द और राधेश्याम को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध का मामला सामने आया है। हत्या में प्रयुक्त औजार लाठी एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि खीरी थाना क्षेत्र के नीवी गांव निवासी रीता देवी विन्द (38) का शव 17 जून की सुबह गांव के बाहर खून से लथपथ पाया गया था। इस सम्बन्ध में मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। पुलिस टीम ने चौबीस घंटे के अन्दर पूरे मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है।