महिला की छाती से निकलने लगा गुलाबी दूध

दुनिया में लोगों को कई तरह की समस्याएं होती हैं. खासकर जब कोई महिला मां बनती है, तो हर दिन ही उसके लिए एक नया स्ट्रगल लेकर आता है. ऐसे में महिला घबरा जाती है. हालांकि, अब सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां लोग खुलकर अपनी समस्या शेयर करते हैं. इसके अलावा अपनी पहचान गुप्त रखकर वो बातें जान पाते हैं, जिसे शायद वो खुलकर ना पूछ पाएं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी ऐसी ही एक पर्सनल प्रॉब्लम शेयर की.
जो जॉनसन वर्बी नाम की इस महिला ने कुछ समय पहले ही बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, उसके जन्म के 6 हफ्ते बाद जो ने पाया कि उसकी छाती से निकलने वाला दूध नॉर्मल नहीं है. उसकी छाती से असल में सफ़ेद की जगह पिंक दूध निकलता है. ये देखने के बाद वो काफी परेशान हो गई. उसने इसकी वजह लोगों से पूछी. साथ ही ये भी पूछा कि क्या इस दूध को बच्चे को पिलाना सेफ है?
जो का ये वीडियो और इसका सवाल देखते ही देखते वायरल हो गया. उसने वीडियो में अपने पिंक दूध को दिखाते हुए कहा कि देखने में ये स्ट्रॉबेरी मिल्क लगता है. साथ ही उसने पूछा कि क्या इसे बच्चे को पिलाना चाहिए. जो के सवाल पर कई लोगों ने कमेंट कर जवाब दिया. llli.org के मुताबिक, जब दूध में खून उतरने लगता है तो उसका रंग गुलाबी हो जाता है. साइट के मुताबिक़, बच्चे को लगातार दूध पिलाते रहने से ये समस्या खत्म हो जाती है.
लोगों ने भी जो को काफी सुझाव दिए. एक महिला ने लिखा कि उसे भी ऐसी ही समस्या थी. लेकिन ये दूध बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं कई महिलाओं ने इसे डरावना सपना बताया. एक महिला ने लिखा कि भी ऐसी ही समस्या है. लेकिन वो शर्म से किसी से पूछ नहीं पा रही थी. जो के पोस्ट के कारण अब उसे इसका समाधान भी मिल गया है. साथ ही उसने तुरंत डॉक्टर से मिलने की बात कमेंट में लिखी.