महिलाओं की सभी शिकायतें कम्प्यूटर में हो दर्ज : आईजी
फर्रुखाबाद । कानपुर परिक्षेत्र के आईजी मोहित अग्रवाल ने महिला सिपाहियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की सभी शिकायतें कंप्यूटर में दर्ज की जाए। आईजी ने थाना कमालगंज के महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। आईजी ने महिला सिपाही पायल एवं प्रीति से शिकायती पत्रों के निस्तारण के बारे में जानकारी की।
आईजी ने समाधान दिवस में कई फरियादियों की शिकायतें सुनी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि अगले समाधान दिवस तक पिछली सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए। लेखपालों को सलाह दी कि वह पैमाइश एवं शिकायतों के निस्तारण के दौरान पुलिस को साथ ले जाएं। मामले के निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों को सुना जाए। कार्यालय में मुंशी पवन कुमार एवं कैलाश सिंह से चोरी के मुकदमे एवं गुंडा एक्ट के बारे में जानकारी की।
मुंशी ने बताया कि चोरी के एक मुकदमे का खुलासा हो गया है। 40 अपराधियों के गुंडा एक्ट बनाये गए हैं। आईजी ने आरमोर्रर शशी बिंद से राइफल खुलवा कर चेक करवायी। नगू नगला निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने पुनः विवेचना के लिए शिकायती पत्र देकर आईजी को अवगत कराया। विवेचक ने 376 की धारा हटा दी है। आईजी ने शिकायती पत्र एसपी को दे दिया। ग्राम गौसपुर निवासी निजामुद्दीन की पत्नी नगमा ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
आईजी ने एसपी को रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया। आईजी ने थाना कंपिल क्षेत्र में मकान बेचने के लगाए गए पोस्टर मामले की जानकारी में बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनकर मामले का निस्तारण कर दिया है दोनों पक्ष संतुष्ट हो गए हैं। मालूम हो कि थाना कमालगंज का भवन खस्ताहाल है अभी तक बरामदे में महिला हेल्प डेस्क चलाया जा रहा था।
बीती शाम जब इंस्पेक्टर को आईजी के निरीक्षण के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने रातों-रात अपने कक्ष में महिला हेल्प डेस्क बनवा दिया। निरीक्षण में सब ठीक-ठाक पाए जाने पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार आदि पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।