main slideदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

महापौर ने किया महाराजा अग्रसेन पार्क में खाद बनाने के संयंत्र का उद्घाटन

 

नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह और पूर्व महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को कश्मीरी गेट स्थित उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महाराजा अग्रसेन पार्क में बागवानी अपशिष्ट से खाद बनाने के संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर, अवतार सिंह, स्थायी समिति के सदस्य, जोगी राम जैन, पूर्व पार्षद, अरविंद गर्ग, सुमन गुप्ता व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि खाद बनाने वाली मशीन के उद्घाटन से निगम के पार्क में सूखे पत्तों व अन्य हरित अपशिष्ट से कम खर्च में अच्छी गुणवत्ता वाली खाद प्राप्त होगी जिस का प्रयोग पार्को और अन्य जगह पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह संयंत्र हरित अपशिष्ट को प्रबंधित रूप से खाद में बदलने में सहायक होगा। पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार जनता के हित में कार्य कर रहा है ताकि पार्कों को सुन्दर और व्यवस्थित रखा जा सके इसी निमित खाद संयंत्र को लगाया गया है ताकि फुल पते घास का खाद बनाकर सदुपयोग किया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button