महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए भाव
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.38 रुपये, 88.09 रुपये, 84.46 रुपये और 82.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 70.88 रुपये, 77.34 रुपये, 76.37 रुपये और 74.45 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: नोएडा में 81.88 रुपये, रांची में 81.01 रुपये, लखनऊ में 81.76 रुपये और पटना में 83.01 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: नोएडा में 71.38 रुपये, रांची में 74.05 रुपये, लखनऊ में 71.30 रुपये और पटना में 76.48 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि लगातार 48 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था।
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 89.09 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.50 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 89.17 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.59 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.05 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.46 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 89.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.72 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 89.71 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.09 रुपये प्रति लीटर