महंगाई पर सरकार को घेरने के लिए पुरे देश में कांग्रेस करेगी प्रेस वार्ता
नई दिल्ली. बेलगाम महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारने जा रही है. सोमवार से शुरू होकर पूरे हफ्ते देश के लगभग सभी प्रदेशों की राजधानी में कांग्रेस के बड़े चेहरे पेट्रोल/ डीजल/घरेलू गैस की लगातार बढ़ती कीमत और पीएनजी समेत खाने-पीने की चीजों के आसमान छू रहे दाम के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जनता के बीच जाएंगे. सोमवार को राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुम्बई में तो मंगलवार को दिल्ली में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
लखनऊ में कमलनाथ, एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शिमला, सुबोधकांत सहाय रायपुर में तो पार्टी से असंतुष्ट चल रहे सचिन पायलट देहरादून में मोर्चा संभालेंगे. दीपेंद्र हुड्डा हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बड़ी बात ये है कि कांग्रेस के अंदर असन्तुष्ट नेताओं के गुट ‘G23’ के नेताओं को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़िम्मा पार्टी ने दिया है. G23 में सबसे मुखर आवाज़ वाले आनंद शर्मा जयपुर, शशि थरूर चेन्नई और मनीष तिवारी अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इन नेताओं के अलावा अजय माकन भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सलमान खुर्शीद रांची में. पवन खेड़ा चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों पर हमला करेंगे.
पार्टी को लगता है की जनता महंगाई से बेहाल है और उसकी मुश्किल को आवाज़ देने से पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा. पार्टी ने देश में बढ़ती महंगाई ,पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम ,बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर 7 से 17 जुलाई तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम चलाया हुआ है. इसके अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर जाकर एक हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने की मांग की जा रही है. साथ ही इस दौरान साइकिल यात्रा भी निकाली जाएगी.