राज्य

मलमपुझा चेरत पहाड़ी में फंसे युवक को बचाने का काम जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के मलमपुझा इलाके में पहाड़ पर 26 घंटों से ज्यादा समय से फंसे बाबू को बचाने का काम जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी है कि बचाव कार्य के भारतीय सेना की दो टुकड़ियां मौके पर हैं और सैनिक युवक से बात कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बचाव कार्य को आज और तेज किया जाएगा. खास बात है कि इससे पहले भी युवक के बचाने के कई प्रयास असफल हो चुके हैं.

बाबू को बचाने के लिए एनडीआरएफ टीम द्वारा पहले चलाया गया हेलीकॉप्टर बचाव अभियान असफल रहा था. पलक्कड़ में तेज हवाओं के चलते हेलीकॉप्टर लौट रहा था. फिलहाल एनडीआरएफ की दो सदस्यीय टीम और दमकल और पुलिस की टीम मौके पर है. उम्मीद है कि अधिक सैनिकों के आने पर बाबू को बचा लिया जाएगा. कई घंटों से पहाड़ में फंसे होने के कारण बाबू की सेहत को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं.

रात की भीषण ठंड और दिन की भीषण गर्मी से भी जूझना पड़ रहा है. आज हेलीकॉप्टर के जरिए बाबू को पानी और खाना पहुंचाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दोपहर तक पहाड़ी के एक ओर से लोग बाबू को देख सकते थे. बाबू ने अपने कपड़े फेंक कर लोगों को इशारा किया था. लेकिन दोपहर तक कोई सूचना नहीं मिली. हालांकि दूरबीन से देखा गया, दृष्टि स्पष्ट नहीं है. माना जाता है कि बाबू को लकवा मार गया था क्योंकि घंटे बीत चुके थे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button