ममता बनर्जी कल नंदीग्राम से पर्चा दाखिल करेंगी

नंदीग्राम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इसके दो दिन बाद ममता के सबसे करीबी रहे शुभेंदू अधिकारी बीजेपी के टिकट पर इसी सीट से पर्चा भरेंगे. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद नंदीग्राम पहुंची यहां उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया दीदी ने अपने संबोधन की शुरुआत चंडी पाठ के एक अंश से की नंदीग्राम में अपने संघर्ष को याद कर ममता बनर्जी ने कहा-मैं फिर से आपके पास आई हूं इसबार भी आपका साथ चाहिए बंटवारा करने वालों की बात मत सुनना
उन्होंने कहा- मैं सबकुछ भूल सकती हूं, मगर नंदीग्राम को नहीं भुला सकतीदूसरी पार्टी बहुत कुछ बोलेगी आप उनकी गलत बातों पर भरोसा मत करना ये बंटवारा करने वाली पार्टी है ममता ने आगे कहा- मैं गांव की बेटी हूं नंदीग्राम में संग्राम को नहीं भूल सकती. मुझे वहां आने से रोका गया था. मेरी गाड़ी पर गोलियां चलवाई गई थीं मैं ही नंदीग्राम और सिंगूर को साथ लेकर आई. ये सीट खाली हुई हैइसलिए यहां से लड़ रही हूं आप नहीं चाहेंगे तो नंदीग्राम से नहीं लडूंगी
बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी का सीधा मुकाबला बीजेपी के शुवेंदू अधिकारी से है, जिन्होंने मुख्यमंत्री को 50 हजार वोटों से हराने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी अगले तीन दिन नंदीग्राम में ही रहेंगी. इस दौरान वह आम जनता से संपर्क करेंगी और उन्हें टीएमसी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगीइस दौरान दीदी लोगों को तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मोड़ने की कोशिश भी करेंगी
ममता बनर्जी (ने अपने राजनीतिक जीवन को नंदीग्राम से ही ऊंचाई दी थी. नंदीग्राम ममता बनर्जी के लिए बेहद अहम जगह है उनके यहां से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद करीब दो लाख मतदाताओं वाली नंदीग्राम सीट अब वो सीट बन गई है जिस पर पूरे देश निगाहें होंगी
पिछले चुनाव में शुवेंदू अधिकारी को मिली थी यहां से जीत
वहीं, शुवेंदू अधिकारी अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए 2016 में नंदीग्राम से ही जीत दर्ज की थी शुवेंदु अधिकारी ने सीपीआई के अब्दुल कबीर शेख को करीब 80 हज़ार वोटों से हराया था. इस सीट पर बीजेपी की ओर से चुनाव लड़े बिजन कुमार दास को सिर्फ 10 हज़ार 713 वोट मिले थे.
बीजेपी को जिस नंदीग्राम सीट से 2016 के विधानसभा चुनाव में 10 हज़ार 713 वोट मिले थे अब वहाँ से बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेलते हुए टीएमसी के ही दिग्गज नेता रहे शुवेंदु को उतार दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि टीएमसी में रहते हुए इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज करने वाले शुवेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर ममता बनर्जी का सामना किस तरह से कितने सफल तरीके से कर पाते हैं.
नंदीग्राम पूर्व मेदिनीपुर जिले में आता है नंदीग्राम में मुस्लिम वोटर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं 2011 का सेंसस बताता है कि नंदीग्राम कस्बे के ब्लॉक-1 में 34 ब्लॉक-2 में 12 और ब्लॉक-3 में 40 प्रतिशत थे हालांकि साल में इन आंकड़ों में इजाफा हुआ होगा वहीं पिछले चुनाव भी क्षेत्र में मुस्लिम भूमिका को काफी बड़ा बताते हैं 2011 विधानसभा चुनावों में टीएमसी के मुस्लिम उम्मीदवार की जीत हुई थी जबकि 2016 में टीएमसी का वोट प्रतिशत बढ़ गया था उस समय शुभेंदु अधिकारी यहां से चुनाव लड़ रहे थे
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे वहीं दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे नतीजों की घोषणा दो मई को होगी