बिहार

मधुबनी में धू-धूकर जल उठी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन

मधुबनी: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है. प्लेटफॉर्म पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे धू-धूकर जल उठे. आग किस वजह से लगी है यह अब तक साफ नहीं हो सकता है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन के डिब्बे खाली थे और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेसजयनगर से दिल्ली के बीच चलती है. शनिवार को हुए इस हादसे के वक्त ट्रेन में कोई सवार नहीं था. समाचार एजेंसी एएनआई ने 10 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लगी भीषण आग नजर आ रही है. आग इतनी भीषण है कि आसपास कुछ भी नजर नहीं आ रहा है

आग लगने के बाद रेस्क्यू टीम के साथ कुछ स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं. लोग डिब्बे और दूसरे बर्तनों में पानी भरकर ट्रेन पर फेंक रहे हैं जिससे आग पर काबू पाई जा सके. लोग मदद के लिए शोर मचाते भी नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में हुजूम भी प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button