उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्‍थ

मणिपॉल हास्पिटल 27 जुलाई को आयोजित करेगा ऑन्कोलॉजी ईओपीडी

लखनऊ। कैंसर की रोकथाम, शुरूआती लक्षणों के बारे में जागरूक करने के लिये आगामी 27 जुलाई को ऑन्कोलॉजी ई-ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है। मणिपाल हास्पिटल की ओर से इन्दिरानगर स्थित षेखर हास्पिटल में अपराह्न बारह बजे से तीन बजे तक होने वाली इस ई ओपीडी के दौरान प्रमुख सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डा0 वेदान्त काबरा मौजूद रहेगें। इस मौके पर लोगों को कोविड19 से उबरते हुये समय पर कैंसर के इलाज के बारे में बारे जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमें ऐसे कई मामले देखने को मिल रहें है। जिसमें मरीज ने कोविड.19 के डर के कारण इलाज में देरी की और उनकी स्थिति तेजी से खराब होती चली गई। यही नहीं सामान्य समय में भी ज्यादातर मरीज हमारे पास एडवांस स्टेज में ही आते हैं। इसलिए मृत्यु दर ज्यादा होती है। कोविड.19 के कारण इलाज में देरी घातक होगी। मुह, फेफड़े व ज्यादातर प्रकार के कैंसर को यदि शुरुआती स्टेज में ही पहचान लिया जाए। तो ठीक किया जा सकता है। इसलिए हम जांच के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि इसे शुरुआती स्टेज में पहचान कर ही बेहतर इलाज करवाया जा सके। शुरुआती स्टेज में सर्जिकल इलाज बेहतर विकल्प मुहैया कराता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button