हेल्‍थ

मजबूत नाखून के लिए अपनाएं ये 6 तरीके…

हर कोई चाहता है कि उनके नाखून सुंदर और मजबूत दिखें. इसके लिए वे न जानें कौन कौन से ट्रीटमेंट्स लेते रहते हैं. लेकिन बता दें कि कुछ घरेलू उपाय से नाखूनों को मजबूत  बनाया जा सकता है. अब सवाल यह है कि इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कैसे किया जाए. जानते हैं इस लेख में अपने नाखूनों   को किस प्रकार से मजबूत और चमकदार  बनाया जाए.Also Read – Skin Care Tips: घर पर आसानी से बनाएं ये 2 स्क्रब, एक्सपर्ट से जानें फायदे

बबीता फोगाट के काफिले पर मेरठ में हमला !!

नाखूनों को मजबूत बनाने के तरीके – कुछ लोगों की आदत होती है कि वह नाखूनों को दांत से काटते हैं. लेकिन यह गलत .है इससे न केवल नाखूनों की सेहत बिगड़ सकती है बल्कि नाखूनों की गंदगी भी मुंह में जा सकती है. ऐसे में ऐसा करने से बचें. नाखूनों में नमी बनाए रखने के लिए नारियल के तेल से मालिश करें. नारियल के तेल की मालिश ना केवल नाखूनों को मजबूत बना सकती हैं बल्कि नाखूनों को चमकदार बनाए रख सकती हैं. यदि आप नेल को फाइल कर रहे हैं ऐसे में एक ही दिशा में से फाइल करें. अगर आप अलग-अलग दिशाओं में फाइल करने की कोशिश करेंगे तो नाखून कमजोर हो जाएंगे और जल्दी टूटने लगेंगे. ऐसे में एक ही दिशा में नेल फाइलिंग करें. यदि आप अपने हाथों पर लगी नेल पेंट को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें. कुछ लोगों की आदत होती है कि वह नाखूनों को खुरच कर नेल पेंट हटाते हैं. बता दें ऐसा करने से नाखून कमजोर हो सकते हैं. नाखूनों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी डाइट में कैल्शियम को जोड़ें. साथ ही आप अपनी डाइट में सोया, साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, दालें, जरूरी पोषक आदि चीजों को भी जोड़ेंगे. ऐसा करने से नाखूनो को मजबूत बनाया जा सकता है. समय-समय पर नाखूनों की सफाई करनी जरूरी है. वरना वह कमजोर हो सकते हैं. साथ ही अपने नाखूनों को छोटा रखें. इसके लिए भी आप ट्रीमिंग की मदद ले सकते हैं. ट्रीमिंग करने से नाखूनों पर न केवल गंदगी जमा हो सकती है बल्कि उनकी ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button