main slideउत्तर प्रदेश
मचा हड़कंप, काशी में संकट मोचन मंदिर के पास गिरा ड्रोन कैमरा
वाराणसी. यहां हाई सेंसिटिव एरिया स्थित संकट मोचन मंदिर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक ड्रोन कैमरा अचानक गिर गया। भीड़ के बीच अचानक कैमरा के गिरने से लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में मौके पर लंका पुलिस पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेने के साथ ही आईआईटी बीएचयू के तीन छात्रों को भी हिरासत में ले लिया। लंका एसओ संजीव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रेंज से बाहर होने से हुई घटना…
आईआईटी बीएचयू के छात्र हिमांशु, सक्षम और विस्मिथ ने बताया कि वे सभी परिसर में ही ड्रोन उड़ाने का पैक्टिस कर रहे थे, तभी वह रेंज से बाहर हो गया, जिसकी वजह से संकट मोचन मंदिर के पास आकर गिर गया। हालांकि, वे इसे लेने आए ही थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सावन महीने में ड्रोन से हड़कंप
सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में इस तरह से अचानक भीड़ के बीच ड्रोन का गिरना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। कारण, काशी पहले भी कई बार तरह की आतंकी घटनाएं झेल चुकी है।