उत्तर प्रदेश

मकान में उतरा करंट, युवक की मौत

गोण्डा। अचानक पूरे घर में विद्युत प्रवाह हो जाने से एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि कोतवाली देहात के गोगिया गांव के राम दीन (42) के घर में प्लास्टर व बिजली वायरिंग का काम चल रहा था। सीलन के कारण घर में विद्युत प्रवाह हो गया। बुधवार की सुबह जैसे ही रामदीन ने दरवाजा खोला वह घर में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से घरवालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुचांया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय ने घटनास्थल की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button