उत्तराखंड

मंदिर निर्माण खुशी अभी अधूरी है

देवेंद्र प्रजापति
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

 उत्तराखंड।  आज दिनांक 5-8-2020 में विश्व हिंदू संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों के दिलों में हम सब के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के उपलक्ष में संस्था के हजारों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न राज्यों पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दी पंडित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए संस्था संस्थापक श्री देवेंद्र प्रजापति जी ने बताया कि 500 सालों से चल रही मंदिर निर्माण के हक की लड़ाई की शुरुआत का शंकर नाथ देवनगरी हरिद्वार से हुआ था उसी के मध्य नजर रखते हुए विश्व हिंदू संस्था हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों द्वारा कनखल राजाओं के घाट राजघाट श्री राधा कृष्ण मंदिर के सामने भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष राम नाम के जाप के साथ 1100 माटी के दीए बड़ी आस्था के साथ जलाकर दीपावली उत्सव के सामान मनाया कार्यक्रम किया गया सभी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम की जय घोष के साथ हिंदुत्व की आवाज को भी बुलंद किया दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का आरंभ भारत के समस्त हिंदुओं के लिए बड़े गर्व वह हर्ष का विषय है एवं अत्यंत खुशी की बात है लेकिन इसको संपूर्ण खुशी की बात नहीं कही जा सकती श्री देवेंद्र प्रजापति ने एक नारा देते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण खुशी अभी अधूरी है क्योंकि यूपी काशी मथुरा जैसे विभिन्न मंदिरों निर्माण बहुत जरूरी है

इसी नारे के साथ श्री प्रजापति ने बताया कि आज 5 अगस्त को विभिन्न संगठन वह राजनीतिक दल अपने हाथ से अपनी कमर थपथपा ने जैसा कार्य कर रहे हैं जबकि बावरी मस्जिद ध्वस्त के बाद समय अंतरराष्ट्रीय पत्रकार बंधुओं द्वारा पूछने पर बाबरी मस्जिद ढांचा तोड़ने को साफ इनकार करने वाले भी यही लोग थे आज अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मंदिर निर्माण लड़ाई के हवन कुंड में हमारे लगभग 3 लाख हिंदू कारसेवकों भाइयों ने अपने जीवन की आहुति दे दी थी पुष्पावती बलिदान पर आज भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है विश्व हिंदू संस्था ने उन लाखों पवन आत्माओं की शांति के लिए 501 माटी के दीए जलाकर उनको भी नमन कर याद किया एवं पूर्ण खुशी के लिए संकल्प लिया और विश्व प्रिय भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की सरकार से आग्रह कर भारत के विभिन्न जगह हिंदुओं की आस्था के प्रतीक जो भी मंदिर भूमि विवादित पड़ी हुई हैं उन पर भी बिना किसी के प्राणों की आहुति दिए बगैर उन पर मंदिर निर्माण जल्द से जल्द पूरे हो जिससे भारत का समस्त हिंदू संपूर्ण खुशी का गर्व महसूस कर सकें संस्था संस्थापक श्री देवेंद्र प्रजापति ने भारत के कानून व संविधान का सम्मान करते हुए धन्यवाद के साथ भाजपा सरकार के साथ भारत के समस्त हिंदुओं को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की बधाई दी वे इस दिन को मंदिर निर्माण के साथ और विवादित पड़े पूजनीय स्थल के निर्माण के लिए शंख बजाकर संघ नाथ का जयघोष किया और सभी का मुंह मीठा करा कर बधाई दी दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था कार्यालय प्रभारी श्री राजकुमार प्रजापति संस्था संरक्षक श्री धीर सिंह पवार प्रदेश सचिव श्री अजय राजपूत प्रदेश संगठन सचिव श्री अजय भारद्वाज युवा अध्यक्ष श्री प्रशांत प्रजापति कनखल नगर अध्यक्ष श्री विपिन राजपूत युवा मोर्चा जिला प्रभारी श्री पुरुषोत्तम प्रजापति युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मयंक घड़ियाल विधानसभा प्रभारी श्री राजेश प्रजापति संजय रोहेला अभिनव कौशिक राहुल चौहान निशांत प्रजापति युवराज प्रजापति अनिकेत प्रजापति विशाल ठाकुर समीर लोधी कमल राजपूत संजय कुमार अभय यादव सुधांशु लोधी मुकुल कुमार शिवा लोधी मुकेश कुमार संजू राजपूत अमन लोधी सुधांशु चौहान विशाल शर्मा विनीत कुमार निशांत कुमार अंकित अग्रवाल अमित कुमार विकास लोधी विवेक यादव गणेश कुमार प्रियांशु सैनी अभिषेक रोहेला अमन मिश्रा अखिल रोहेला शिवम वर्मा गौतम दुर्गेश ठाकुर आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button