main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

मंदिर की भूमि पूजा के लिये चित्रकूट के भरतकूप का जल आया

अयोध्या अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर की नींव में इस्तेमाल करने के लिए देश के प्रमुख तीर्थ और मंदिरों की मिट्टी और नदियों के जल पहुंचाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में चित्रकूट के भरतकूप से पवित्र जल का कलश श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सौंपा गया। चित्रकूटाधिपति मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप तिवारी ने महंत नृत्यगोपालदास को कलश सौंपा। उनसे अनुरोध किया गया है कि राममंदिर पूजन में इस जल का भी प्रयोग किया जाए।

प्रदीप तिवारी ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने वनवास काल का साढ़े 12 साल से अधिक का समय चित्रकूट में बिताया था। आज भी तपोभूमि का कण-कण प्रभु श्रीराम की कृपा से अभिसिंचित है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अगस्त को किया जाना है। भरतकूप से मिले जल के कलश को महंत ने प्रणाम किया और आश्वासन दिया कि पूजन में भरतकूप के जल का प्रयोग अवश्य किया जाएगा। श्रीराम जब 14 साल के वनवास में थे तब भरत उन्हें वापस लाने चित्रकूट गये थे और अपने साथ अलग अलग नदियों का जल एक कलश में ले गये थे ताकि वहीं श्री राम का राज्याभिषेक कर वापस ले आयें लेकिन श्री राम ने वनवास की अवधि पूरी हुये बिना जाने से इंकार कर दिया । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उस जल को एक कुयें में डाल दिया गया जिसका नाम भरतकूप पडा। जिस तरह लोग गंगा का जल अपने साथ ले जाते हैं ,उसी तरह भरत कूप का जल भी लोग अपने साथ ले जाते हैं । गंगा की तरह भरतकूप का जल भी कभी खराब नहीं होता।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button