बीते रोज ईडी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। मलिक को कोर्ट ने आठ दिनों के लिए(3 मार्च तक) ईडी की कस्टडी दी है। मलिक की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उनकी बेटी नीलोफर मलिक की मामले में प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हम पिछले 2-3 महीनों से सुन रहे हैं कि ईडी आएगा और हमारे पिता (नवाब मलिक) ने हमें सावधान रहने के लिए कहा था।
चीनी राजदूत झांग जूं ने संकट में शामिल !!
बुधवार की रोज महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाते हुए ईडी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार के करीबी नवाब मलिक को गिरफ्तार किया। उन पर अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से लिंक और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। ईडी ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने ईडी को मलिक की 3 मार्च तक कस्टडी दे दी है।
नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक
घटना के दिन बाद गुरुवार को नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक ने कहा कि हम पिछले दो तीन महीनों से सुन रहे थे कि ईडी आएगा और हमारे पिता ने हमे सावधान रहने के लिए कहा था, लेकिन हमने सब कुछ ठीक किया है। मेरे पिता निडर होकर बोलते हैं इसलिए ईडी और एनसीबी हमारे पीछे है।
वहीं, दूसरी ओर मलिक की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। संजय राउत ने कहा कि ये ईस्ट इंडिया कंपनी आपको 10 मार्च के बाद नहीं दिखेगी। यहां से वह हट गई है, समझ लो। यही परिवर्तन का माहौल रहा तो 2024 में यह ईस्ट इंडिया कंपनी दिल्ली से भी भाग जाएगी।
जबकि आदित्य ठाकरे ने कहा, “केंद्र सरकार चुनावों के दौरान राजनीतिक साजिश रच रही है। महा विकास अघाड़ी की सभी पार्टियां एक साथ हैं और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सारे वादे और सपने सिर्फ सपने बनकर रह गए। वे ‘जुमला’ बन गए। बीजेपी सिर्फ लोगों को डराती है। वे कहते हैं ‘ये खतरे में है, वो खतरों में है’। लेकिन कोई भी खतरे में नहीं हो सकता, यह भगवान राम की भूमि है।”