लखनऊ

मंडी शुल्क समाप्ति को ले सचिव को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ । मंडी शुल्क हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने मंडी सचिव को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। यह जानकारी संगठन के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में सचिव संजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सचिव को मंडी शुल्क लागू होने पर व्यापारियों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बताया कि मंडी शुल्क लागू होने से भ्रष्टाचार व महंगाई बढ़ेगी। चूंकि यह टैक्स  किसानों से वसूल कर सरकार को देना होता है, इसलिए किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य भी नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही व्यापारियों को अनावश्यक लिखा पढ़ी और सचल दल का शिकंजा कसेगा। व्यापारियों ने विभाग द्वारा 9 आर,  6 आर गेट पास आदि व्यवस्था को आॅनलाइन किए जाने से व्यापारियों को आने वाली समस्या पर ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर मंडी सचिव ने बताया कि विभाग ने आॅनलाइन के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मैनुअल व्यवस्था को भी मार्च तक लागू रखा गया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रान्तीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह, नगर वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल, युवा अध्यक्ष रमन मिश्रा, महिला अध्यक्ष ममता जिंदल आदि व्यापारी शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button