लखनऊ

मंडलीय  चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

लखनऊ। मानवीय जीवन के दृष्टिकोण से  रक्तदान को श्रेष्ठतम दान माना गया हैं। यह बात उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने अपने सम्बोधन में कही। उन्होने कहा कि मंडल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन को आयोजित करके रेल सेवा के साथ साथ सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों में भी अपना योगदान प्रदान करता रहेगा।
डीआरएम ने इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन पर मंडलीय चिकित्सालय एवं आयोजक टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडलीय चिकित्सालय में डीआरएम के दिशा निर्देश पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया। जिसमे रक्त दान ही सर्वोत्तम दान का संकल्प लेते हुए रेलकर्मियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक इस शिविर में सम्मिलित होकर 28 यूनिट रक्त का दान किया। उल्लेखनीय है की इस शिविर में दो रेल कर्मियों ने अपनी पत्नियों सहित रक्त दान किया। इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य ऐसे रोगियों के जीवन की रक्षा करना है जिन्हें तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button