प्रयागराज

मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ श्रीमद्भागवत कथा

प्रयागराज । मुट्ठीगंज स्थित मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज इकाई द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा रस वर्षण सोमवार से शुरू हुआ।
प्रखर राष्ट्र चिंतक डॉ. अनिरुद्ध जी महाराज ने भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कथा का रसपान कराते हुए भक्तों से कहा कि श्रीमद्भागवत हिन्दू धर्म चेतना का ही परिचायक है। भारतीय सांस्कृतिक भाव धारा के प्रतिनिधि का रूप है और अपनी अपार मानवीय संवेदनात्मक दृष्टि के कारण समग्र विश्व साहित्य में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाला ग्रंथ है।
उन्होंने कहा कि समस्त ग्रंथों में भागवत ग्रंथ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और भक्ति का अनंत फल है। कहाकि भगवान से अनन्य प्रेम हो जाना ही भक्ति है। आदि गुरु शंकराचार्य महाराज कहते हैं अपने स्वरूप अनुसंधान ही भक्ति है। इसलिए भक्ति के आचार्यों ने कहा है कि इंद्रियों के विषयों को शरीर, वाणी और मन से त्याग कर दें।
कथा का शुभारम्भ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया। मंगल कलश यात्रा में दिव्य श्रीराधा सखी मंडल की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर श्रीमद्भागवत गीता के साथ मंगल कलश सिर पर धारण कर पूरे परिवेश में चल रही थी। कलश यात्रा के संयोजक अभिलाष केसरवानी एवं अजय अग्रहरि रहे।
भाजपा महानगर गणेश केसरवानी ने गुरु पूजन एवं महाआरती कर कथा का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक कुमार नारायण, राजेश केसरवानी, नीरज गुप्ता, प्यारे लाल जायसवाल, पार्षद रुचि गुप्ता, उषा केसरवानी, संतोष चौरसिया, कुसुम केसरवानी, सरिता जायसवाल, विजयलक्ष्मी केसरवानी, अभिलाष केसरवानी, आयुष श्रीवास्तव, अजय अग्रहरि, आलोक वैश्य, सचिन मोदनवाल, राकेश जायसवाल एवं भक्त गण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button