भोलेनाथ-पार्वती की पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

कानपुर/अखिलेश मिश्रा-मार्च माह का पहला दिन यानी मंगलवार को इस बार भगवन भोलेनाथ की शिवरात्रि है। इस दिन पूजा-अर्चना का विशेष महत्व रहता है। इसलिए सभी भक्तों को इस पावन अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग पर जल चढाकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए। शहर के नामचीन ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस बार मार्च के प्रथम दिन यानी मंगलवार को शिवरात्रि है। फाल्गुन मास के चतुर्दशी को भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था। ज्योतिषाचार्य ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है।
रूस का मुकाबला कर पाएगा यूक्रेन !!
पंडित जी ने बताया कि आज के दिन भगवान शिव पूरी तरह भक्तों पर कृपा बरसाने के लिए आतुर रहते है। इसलिए जो भी इस दिन पूरी तनतयता के साथ पूजा-पाठ करता है। उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। पंडित श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अगर कोई भी वैवाहिक जोडा अगर शिवलिंग पर अभिषेक करता है तो उसका वैवाहिक जीवन खुशी से भर जाता है। आचार्य ने कहा कि अगर परिवार में कोई भी समस्या है वह भी आज के दिन जलाभिषेक करने से समाप्त हो जाती है। श्री शुक्ला ने पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्योंकि आज के दिन भगवान शिव की माता पार्वती से विवाह हुआ था इसलिए यह पर्व उन लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है जिनके विवाह में कोई विघ्न आ रहा है। वे पूरी श्रद्धा के साथ मन से प्रार्थना करे उनका यह कष्ट भगवान शिव के आर्शीवाद से कट जायेगा और उसका जल्द ही विवाह योग बन जायेगा।
-वैवाहिक लोगों के व्रत रहने से खुशहाल रहेगा जीवन
-विवाह में आने वाली परेशानियों होती दूर
-शिवलिंग पर जल चढाने का भी मिलता है लाभ