राज्य
भोपाल में मानसून की पहली बारिश

भोपाल. भोपाल में 10 दिन पहले मानसून पहुंच गया है. राजधानी में रविवार दोपहर बाद मानसून की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले ही पहुंच गया है. पिछले साल राजधानी में 23 जून को मानसून आया था. प्रदेश में 10 जून को बैतूल, छिदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में मानसून पहुंच गया था. इसके बाद जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल संभाग के भी कुछ हिस्सों में मानसून आया. अब रविवार को मानसून ने भोपाल, विदिशा, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले में भी अपनी आमद दे दी है.