भूमि पेडनेकर ब्राउन बिकिनी में आग रहीं लगा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने लुक के साथ जितना एक्सपेरिमेंट किया है उतना शायद ही अब तक किसी एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में किया है. फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में अपना वजन बेतहाशा बढ़ा चुकीं भूमि पेडनेकर को देखकर आज जवानों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. भूमि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने फैंस के लिए अपनी एक बोल्ड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में भूमि पेडनेकर ब्राउन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने खुद को इतना ज्यादा लीन कर लिया है कि अधिकतर लोगों के लिए इस फोटो में भूमि को पहचान पाना मुश्किल होगा. फोटो को भूमि ने टॉप एंगल पर क्लिक किया है और वह सिर पर हैट लगाए नजर आ रही हैं.
कॉमेंट सेक्शन में फैंस भूमि पेडनेकर की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. ढेरों यूजर्स ने उनके लुक और ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की है और इस फोटो को सिर्फ 3 घंटे में तकरीबन 4 लाख लाइक्स मिल गए हैं. तमाम यूजर्स ने दिल और फायर वाले इमोजी बनाकर एक्ट्रेस के लुक की तारीफें की हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. ‘बधाई हो’ की अपार सफलता के बाद एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘बधाई दो’ में काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा ‘मिस्टर लेले’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों में भी भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. उनके पास अली अब्बास जफर का एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है.