भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पीएम मोदी को मिलेगा

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि ‘सर्वोच्च असैन्य अलंकरण ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’ के लिए महामहिम नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा की गई है।’
इससे पहले सऊदी अरब ने साल 2016 में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारकिंग अब्दुलअज़ीज़ सैश पुरस्कार से नवाजा था। यूएई के किंग अब्दुल अजीज शाह ने पीएम मोदी को उन्हें यह सम्मान दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है। मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए साल 2019 में दिया गया। यूएई के संस्थापक पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर यह देश हर साल ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ सम्मान देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2016 में अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से नवाजा गया था। देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
पिछले साल, प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी सशस्त्र बलों का ‘लीजन ऑफ मेरिट बाय द यूएस गवर्नमेंट’ पुरस्कार मिला, जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में विशिष्ट मेधावी आचरण के लिए दिया जाता है।
रूस ने 2019 में मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ पुरस्कार से सम्मानित किया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी 2019 में मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड’ से सम्मानित किया।
मालदीव ने भी 2019 में ही पीएम मोदी कोनिशान इज्जुद्दीन अवॉर्ड से नवाजा. मालदीव की ओर से विदेशी नागरिक को दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान है।
बहरीन की यात्रा पर गए पीएम मोदी को पुनर्जागरण के राजा हमद आदेश से सम्मानित किया गया था। यह बरहरीन का शीर्ष पुरस्कार है। पीएम मोदी को यह सम्मान बहरीन के किंग हमद बिन इसा बिन सलमान अल खलीफा की ओर से दिया गया।