main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंराज्यलखनऊ

भूख का महत्व समझाइए और मुफ्त Sandwich ले जाइए !!

पेड़ पौधों से लेकर बेजुबान जानवर हो या इंसान सभी के लिए भोजन Food का महत्व Importance काफ़ी अहम है.आज हम आपको मिलवाएंगे एक ऐसी युवायों की टोली से जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को खाना बर्बाद करने से रोकने के लिए अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चला रही है.

Sandwich
Sandwich

ये युवा पोस्टर लेकर लखनऊ के प्रमुख इलाकों में जैसे हज़रतगंज और गोमती नगरमें खड़े हो जाते हैंऔर पोस्टर पर लिखा होता है ‘भूख का महत्व समझाइए और मुफ्त Sandwich ले जाइए’ या फिर ‘एक रोटी डे भी होना चाहिए ताकि कोई भूखा ना सोए’.जब इन युवाओं के पास लोग आते हैं तो ये लोगों को भोजन का महत्व समझाते हुए मुफ्त में सैंडविच देतें हैं और उनसे खाना न बर्बाद करने के लिए जागरूक करते हैं.आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में रोजाना भूख से 7 हजार लोगों की मृत्यु होती है क्योंकि उनको खाना तक नसीब नहीं होता.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button