भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए आदर्श की मिशाल थे राम
भाष्कर चंद्रा
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
हरिव्दार! ऐक भेंट वार्ता के दौरान भाष्कर चंद्रा जी ने कहा कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए मानवता, सभ्यता, व आदर्श की मिशाल थे मर्यादा पुरुषोत्तम राम असत्य पर सत्य की अन्याय अत्याचार पर न्याय की जीत का परचम लहराने वाले त्याग तथा बलिदान का पाठ पढ़ाने वाले प्रभु राम से अधिक शक्तिशाली उनका नाम है अपने अंशो के साथ भूमि का भार हरने हेतु उनके अवतार से लेकर जीवन की क्रिया कलापों का सम्पूर्ण विवरण गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में उल्लेख किया है आज विश्व के इतिहास में ऐक गौरव शाली दिन के रूप में शिलान्यास का कार्यक्रम अमिट रहेगा आज सभी से अनुरोध है कि अपने अपने घरों व पास के मंदिरों में घी का दीपक जलाकर इस शिलान्यास में अपना भी योगदान दें ! आपको बताते चलें कि हरिद्वार में भाष्कर चंद्रा व्दारा गरीब बेसहारा लोगो के लिए नेकी का घर व दवाओं के वितरण आदि मानव कल्याण के कार्य निरंतर किये जा रहे हैं युवाओं में प्रेरणादायक कार्य जनता में ऐक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं! श्री चंद्रा जी के व्दारा किये जा रहे परोपकारिता के कार्य जनता के लिए डूबते को तिनके का सहारा साबित हुये!