uncategrized

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार क्रेटा की कीमतों में बढ़ोतरी,जाने कितनी महंगी हो गई है?

नई दिल्ली। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने अपने कुछ प्रॉडक्ट्स की कीमत बढ़ा दी है। कारों की यह बढ़ी कीमत इस साल जनवरी से लागू हो चुकी है। इसमें कंपनी की कई पॉप्युलर कारों में से एक Hyundai Creta का भी नाम शामिल है। कंपनी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट में वृद्धि का हवाला दिया है। तो आइए जानते हैं कि अब कितनी महंगी हो गई है ये कार।

बढ़ गई इतनी कीमत

पिछले कुछ महीनों से कार के निर्माण में लगने वाली कच्चे मालों के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके कारण वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। क्रेटा को वर्तमान में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में शुमार है और हर महीने कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। क्रेटा कीमत अब पहले से 7,000 रुपये ज्यादा है और यह कीमत जनवरी से लागू हो चुकी है।

क्रेटा 2022 प्राइस

Hyundai Creta 1.5 एमटी ई वेरिएंट- 10,23,000 रुपये

Hyundai Creta 1.4 डीसीटी एक्स (ओ) वेरिएंट- 17, 94,000 रुपये

Hyundai Creta diesel 1.5 एमटी ई- 10,70,100 रुपये

Hyundai Creta 1.5 एटी एक्स (ओ) – 17,85,000 रुपये

जनवरी 2022 से क्रेटा की कीमतों में 0.39% से 0.69% की वृद्धि की गई है।

क्रेटा के कुल 19 वेरिएंट्स

आपको बता दें कि बिक्री के मामले में नवंबर 2021 में ह्यूंदै क्रेटा ने टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टॉस समेत अन्य सेगमेंट की भी पॉपुलर कारों को पीछे छोड़ दिया है। क्रेटा को E, EX, S, SX Executive, SX और SX(O) जैसे 6 ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 10.16 लाख रुपये से शुरू होकर 17.87 लाख रुपये तक जाती हैं। इस एसयूवी में 1497 cc तक का इंजन लगा है और यह मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी है। क्रेटा एसयूवी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है।

Live IND vs SA 2nd Test Day3 : लंच तक भारत के पास 161 रन की बढ़त, भारत का स्कोर 188/6..

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button