प्रमुख ख़बरेंराज्य

भारत में उपलब्ध सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में-जाने !!

नई दिल्ली।  बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम के बीच भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। आपने भी देखा होगा कि पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की तुलना में इलेक्ट्रिक कार और बाइकों की मांग बढ़ रही है। हालांकि महंगी होने के चलते अभी भी काफी लोग सीएनजी गाड़ियों को खरीदना चाह रहे हैं। हालांकि कार निर्माता कंपनियां लगातार सस्ते मॉडल मार्केट में उतारने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आइए जानते हैं कि भारत में उपलब्ध सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में…

 

दुष्‍कर्म और हत्‍या के केस में सजा काट रहे सिरसा डेरा;

टाटा नेक्सन ईवी

इस कार को हमने सबसे ऊपर रखा टाटा नेक्सन ईवी को, जो भारत में मौजूदा समय में सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.85 लाख रुपये तक है। इसे सिंगल चार्ज पर 312 किमी. तक चलाया जा सकता है।

महिंद्रा ई-वीरीटो

दूसरे नंबर पर हमने रखा है महिंद्रा की ई-वीरीटो। भारत में महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 12.96 लाख रुपये से 13.22 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। इस कार को सिंगल चार्ज में 140 किमी. तक रन किया जा सकता है।

एमजी जेडएस ईवी

तीसरे नंबर पर हमने रखा एमजी जेडएस ईवी को। इस कार को सिंगल चार्ज पर 419 किमी. तक चलाया जा सकता है। इस कार की कीमत 20.99 लाख रुपये से 24.18 लाख रुपये है। इस कार को कंपनी ने साल 2020 में लॉन्च किया था और पिछले साल इसे अपडेट किया गया था।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

Kona Electric इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार थी। इसे आप 23.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। यह कार सिंगल चार्ज में 452 किमी. तक की शानदार रेंज ऑफर करती है।

टाटा टिगॉर जिपट्रॉन

इस कार की कीमत 11.99 लाख-12.99 लाख है। यह कार सिंगल चार्ज में 306 किमी. तक की रेंज देती है। इस प्राइस में यह काफी अच्छी रेंज है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button