main slideराष्ट्रीय

भारत कोरोना अपडेट -7350 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस के मामले तो कम हुए ही हैं, साथ ही सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी देखी जा रही है। एक तरफ जहां कोरोना के मामले पिछले काफी समय से 10 हजार से नीचे नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद एक बार फिर से लोगों में गंभीरता देखी जा सकती है। अभी कुछ राज्यों में ही इस नए वेरिएंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन इसको लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। सोमवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 7,350 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 97 हजार 860 हो गई है, जबकि एक्टिव केस घटकर 91,456 हो गए। बताया गया कि पिछले 561 दिनों में सक्रिय केस सबसे कम है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button