भारत के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रोन मामले हुए….
नई दिल्ली। भारत के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रोन। लोगों पर कोरोना वायरस और ओमिक्रोन का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के रिकार्ड नए मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रोन भी अपना कहर बरपा रहा है।
ओमिक्रोन अब देश के 26 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। वहीं, इस वैरिएंट के कुल मामले अब 2600 के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 2630 हो गए हैं जबकि 995 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 797 मामले हैं। वहीं, दिल्ली में इसके मरीजों की संख्या 465 हो गई है। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में फैला ओमिक्रोन के सबसे कम मामले हैं। वहीं, कोरोना के बुधवार को रिकार्ड नए मामले सामने आए हैं।
पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू बोले: निजी फायदे के लिए केंद्र के आगे झुक रहे मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।
वहीं, 19,206 मरीज रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं। इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है।