भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुआ बाहर

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है टीम के खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना जारी है डेविड वॉर्नर , एशटन एगर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी निजी कारणों से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं भारत के लिए स्टार्क का बाहर होना खुशखबरी ही है क्योंकि पहले टी20 में उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर दो अहम विकेट हासिल किए थे ।
परिवार के पास लौटे स्टार्क
स्टार्क के परिवार में किसी करीबी तबियत खराब है जिसके कारण उन्हें सीरीज को बीच में छोड़नी पड़ी टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर ने स्टार्क के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, ‘जिंदगी में परिवार से अहम और कुछ नहीं है मिचेल स्टार्क के मामले में भी यह सटीक बैठता है मिचेल जितना चाहें हम उतना समय देने के लिए तैयार हैं इसके बाद वह जब भी चाहें वापसी कर सकते हैं और हम पूरे दिल से उनका स्वागत करेंगे।
शानदार फॉर्म में नहीं है स्टार्क
कैनबरा में खेले गए पहले मैच में स्टार्क ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए थे उन्होंने शिखर धवन को सिर्फ 1 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था वहीं मैच के आखिर में उन्होंने अच्छे फॉर्म में दिख रहे वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन वापस भेजा था इसके अलवा कप्तान एरॉन फिंच भी घायल हैं अब तक उनकी इंजरी पर किसी तरह की अपडेट नहीं आई है वह दूसरा टी20 खेलेंगे या नहीं फिलहाल इस बात पर संशय कायम है. स्टार्क के बदले अब किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा एंड्र्यू टाई और डैनियल सैम्स पहले से ही टीम में हैं।