ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट, बोले- ‘व्यापार के ज़रिए सुलझाया मामला !

वॉशिंगटन -: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को व्यापार के माध्यम से सुलझाया। बुधवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, अगर आप देखें कि हमने भारत और पाकिस्तान के साथ क्या किया, तो पाएंगे कि हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है। मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से हल किया है। उन्होंने आगे कहा, अमेरिका दोनों देशों के साथ बड़ा व्यापार कर रहा है। यह कहते हुए मुझे अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन जब दो दिन बाद कुछ हुआ, तो लोगों ने कहा कि यह ट्रंप की गलती है।
तनाव कम करने में ‘महत्वपूर्ण भूमिका का दावा
डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी भारत-पाक तनाव को कम करने में ‘महत्वपूर्ण भूमिकाÓ निभाने का दावा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और अच्छे नेता हैं, लेकिन भारत उनका करीबी मित्र है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा ने कहा, मोदी हमारे साझा मित्र हैं। ट्रंप पहले भी भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम को लेकर सोशल मीडिया पर खुद को श्रेय दे चुके हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान की आधिकारिक घोषणा से पहले ही दावा किया था कि दोनों देशों के बीच तनाव को शांतिपूर्वक हल कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
पूर्व एनएसए ने किया कटाक्ष अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (हृस््र) जॉन बोल्टन ने ट्रंप के इस दावे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ट्रंप को हर बात का श्रेय लेने की आदत है। यह भारत के खिलाफ कुछ नहीं है, यह सिर्फ ट्रंप का स्वभाव है। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की थी, लेकिन जैसा कि आम तौर पर होता है, ट्रंप हर स्थिति में खुद को केंद्र में रखना पसंद करते हैं।