खेलप्रमुख ख़बरेंराज्य

भारतीय टीम के धुरंधरों ने युवा खिलाड़ियों को दिया तोहफा सीरीज जीत कर !!

अहमदाबाद |  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज को भारतीय टीम ने जीत लिया है। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और एक तरह भारतीय टीम के धुरंधरों ने युवा खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। जी हां, टीम इंडिया ने ये वनडे सीरीज अंडर 19 विश्व कप 2022 विजेता भारत की युवा टीम के सामने जीती है।

मां को पति ने बेटे के लिए किया प्रताडि़त, महिला ने सिर में ठोक ली कील !

वनडे सीरीज का आखिरी इंटरनेशनल मैच

भारत की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया और इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। वनडे सीरीज का आखिरी इंटरनेशनल मैच 11 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा और इसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्शन होगा।

बता दें कि गुजराज क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को इनवाइट किया था और इन्हीं युवा खिलाड़ियों के सामने भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ियों ने मैच और वनडे सीरीज जीती है। भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था, जिसके लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने का फैसला किया।

हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- आगामी मैचों में सुधार करेंगे

इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में निकोलस पूरन को कैरेबियाई टीम की कप्तानी करनी पड़ी। कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और फैसला काफी हद तक सही साबित भी हुआ था।

दरअसल, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बना सकी। भारत के लिए 64 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली, जबकि 49 रन बनाकर केएल राहुल आउट हुए। 29 रन दीपक हुड्डा ने बनाए और 24 रन बनाकर वॉशिंग्टन सुंदर आउट हुए।

वहीं, 238 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन बना सकी और मुकाबला 44 रन से हार गई। इसी के साथ वनडे सीरीज भी मेहमान टीम ने गंवा दी है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगाा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button