भारतीय छात्र की मौत पर रूस-यूक्रेन के राजदूत तलब

नई दिल्ली: यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत की वजह रूस की गोलाबारी को बताया जा रहा है. खारकीव में हुई शेलिंग की रेंज में आने पर इस भारतीय छात्र की मौत हुई है. खारकीव में अपनी जान गवाने वाले छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है. 21 साल का नवीन कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था. नवीन की अभी 2 दिन पहले ही अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात हुई थी.
मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके दुख जताया है. अपने ट्वीट में विदेश मंत्रालय ने लिखा, ‘गहरे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज सुबह खारकीव में हुई गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
नवीन, खारकीव के एक बंकर में छिपे थे. जरूरी सामान खत्म होने पर वो बाहर निकले थे. इसी दौरान हुई गोलाबारी की जद में आने से उनकी मौत हो गई. इस घटनाक्रम के बाद भारत ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है. इसी के साथ भारत ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों को जल्द से जल्द निकालने पर प्रतिबद्धता जताई है.