खेती - बारीनारी व बाल जगतराज्यराष्ट्रीय

700 सालों से है लोगों में खौफ !!

चूरू – भारत गांवों का देश है, यहां हर गांव की अपनी एक अलग कहानी है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि राजस्थान  में एक ऐसा गांव है जहां आज भी लोग घर की दूसरी मंजिल बनाने से डरते हैं.माना जाता है कि चूरू  जिले के सरदारशहर तहसील के उडसर गांव में पिछले 700 साल से किसी ने बहुमंजिला तो दूर दो मंजिला मकान भी नहीं बनवाया है. ग्रामीणों का मानना है कि पूरा गांव में कोई श्राप है, जो घर की दूसरी मंजिल बनाएगा उसके परिवार पर विपदा आ जाएगी.

पंजाब में ‘आप’ का सीएम कौन होगा……….

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव पिछले 700 सालों से श्राप झेल रहा है, इसी वजह से गांव में आजतक किसी ने दो मंजिल इमारत बनाने की हिम्मत की. बताया जाता है कि 700 साल पहले इस गांव भोमिया नाम का एक व्यक्ति रहता था. भोमिया की पत्नी सती हो गई थी और पूरे गांव को उसने श्राप दिया था.….तो इस वजह से नहीं बनाते दो मंजिला मकान स्थानीय लोगों का मानना है .

उदसर गांव में करीब 700 साल पहले भोमिया नाम का एक व्यक्ति रहता था. एक दिन उसे गांव में चोरों के आने की खबर मिली. लुटेरे आ गये और मवेशियों को चुरा कर ले जाने लगे. इस पर भोमिया लुटेरों से अकेला भिड़ गया, लेकिन चोरों ने उसे लहूलुहान कर दिया. उसके बाद भोमिया दौड़ते-दौड़ते अपने ससुराल पहुंच गया और वहां दूसरी मंजिल पर जाकर छिप गया. लेकिन, भोमिया के पीछे-पीछे चोर भी वहां पहुंच गए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button