राज्य
भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर उड़ीं गाइडलाइन की धज्जियां

कटनी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के जन्मदिन में गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. सड़क पर मंच सजाकर जिलाध्यक्ष की बर्थडे पार्टी मनाई गई. मंच पर ही केक भी काटा गया. इसमें काफी संख्या में भीड़ मौजूद थी. चेहरे पर मास्क तो दूर सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी. सभी ने जिलाध्यक्ष को गले मिलकर बधाई दी और केक खिलाया. कटनी के भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी के जन्मदिन के मौके पर कटाए घाट मोड़ स्थित मंदिर के पास मंच सजाया गया था. प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर जिलाध्यक्ष पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.