भाजपा सरकार ने प्रदेश को फिरौती प्रदेश बना दिया: आप
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को यहां आरोप लगाया कि यूपी में कोरोना और क्राइम में आपस में होड़ लगी है कि कौन आगे निकलेगा। श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार नो टेस्टिंग, नो कोरोना के फार्मूले पर काम कर रही है। कम टेस्टिंग करके सरकार कोरोना संक्रमण को कम नहीं कर पाएगी। प्रदेश सरकार प्रतिदिन दो लाख लोगों की टेस्टिंग कराए। 23 करोड़ आबादी वाले राज्य में 7 हजार प्रति 10 लाख टेस्ट हो रहे है जबकि ढाई करोड़ वाली दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 46 हजार प्रति दस लाख टेस्ट कराएं है। दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के 42 लैब हैं जबकि 75 जिले वाले यूपी में मात्र 34 लैब काम कर रही है। मरीज जरूरत की चीजों की मांग करते है तो सरकार पुलिस बुला लेती है। आप सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को फिरौती प्रदेश बना दिया है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपरहण आम बात हो गई है। पुलिस, पत्रकार,महिलाएं, व्यापारी, नौजवान, आम आदमी कोई सुरक्षित नहीं है। पुलिस अपहरण करने वालों को फिरौती दिला रही है।