भाजपा संगठन मेंबड़ा बदलाव , जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

पटना. बिहार भाजपा के संगठन में शुक्रवार को बड़ा बदलाव किया गया है. बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संगठन में तीन बदलाव करते हुए नए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी को महामंत्री बनाया गया है. वहीं प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभु को प्रदेश उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह विधायक अनिल राम को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. बिहार भाजपा में चार महामंत्री है जिसमें एक महामंत्री जनक राम थे. लेकिन इनके बिहार सरकार में मंत्री बन जाने के बाद इस पद पर किसी दूसरे नेता को बैठाया जाना था.
ऐसे में आज पार्टी ने बोचहां से पूर्व विधायक बेबी कुमारी को उनकी जगह पर बैठाया गया है. वहीं सिद्धार्थ शम्भु को प्रदेश मंत्री से उपाध्यक्ष बनाया गया है. सिद्धार्थ शंभु वैश्य समुदाय से आते हैं वे मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. सिद्धार्थ बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के करीबी भी माने जाते हैं.
बिहार भाजपा संगठन में अभी कई नेता दोहरी भूमिका में हैं. इसमें दीघा विधानसभा से विधायक संजीव चौरसिया भी हैं. संजीव चौरसिया उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी होने के साथ बिहार के प्रदेश महामंत्री का कार्यभार भी संभाल रहे हैं. इसी तरह बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन नीतीश सरकार में मंत्री होने के साथ छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी भी हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा कार्य समिति और 27 को प्रदेश कार्य समिति की बैठक होनी है. इसके पहले बीजेपी ने संगठन में बदलाव किया है. संगठन विस्तार के संबंध में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक पत्र जारी किया है. इसमें लिखा है कि बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री जनक राम के मंत्री पद ग्रहण करने के कारण प्रदेश संगठन में बदलाव किया जा रहा है.