भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष की अधिकारियों से झड़प, लगाए आरोप
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को गंगीरी ब्लाॅक प्रमुख पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गईं। इस दौरान ब्लॉक परिसर के बाहर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल, छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह में जमकर झड़प हुई। अधिकारियों से वार्ता के बाद आधार कार्ड से वोट डलवाये जा रहे हैं।
हुआ यूं कि मतदान के समय 11 बजे से ठीक 10 मिनट पहले भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह अपने वोटरों सहित पहुंच गए। प्रशासन द्वारा सभी महिला व पुरुष मतदाताओं को सड़क पर ही लाइन में लगा खड़ा करा दिया। तभी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं छर्रा विधायक मौके पर पहुंच गए। गेट पर तैनात एसडीएम प्रशासन अतरौली संदीप केला से उन्होंने कड़ी धूप के चलते मतदाताओं को परिसर में भेजने को कहा। तो एसडीएम प्रशासन ने समय पूरा होने की बात कही। इस पर कड़ी धूप का एतराज जताते हुए काफी गहमा गहमी व नोंकझोंक हो गयी। जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों पर सपा बसपा की मानसिकता से कार्य करने का आरोप लगाया है। बाद में सभी मतदाताओं को परिसर में प्रवेश दिया गया। जानकारी के अनुसार करीब 10 मतदाता क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पास निर्वाचित प्रमाणपत्र ना होने के चलते वोट डालने से रोका गया है। इसके लिए उच्चाधिकारों से वार्ता की जा रही है। अभी भाजपा प्रत्याशी के साथ अंदर गए है मतदाता।