लखनऊ
भाजपा ने राजाजीपुरम में किया जनसम्पर्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजधानी में सभी राजनीतिक दलों ने टोर टू टोर
अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत पश्चिम मण्डल के राजाजीपुरम वार्ड में विभिन्न बूथों सहित बी ब्लॉक सभी
मार्केटों और गली मुहल्लों में जनसंपर्क किया गया। जहाँ स्थनीय नागरिकों मिलकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित किये साथ ही प्रदेश में एक फिर से भाजपा सरकार लाने का आवाहन किया। इस मौके पर मण्डल महामंत्री शिवेन्द्र कुमार,मण्डल मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा,आदित्य मिश्रा,महामंत्री महिला मोर्चा बबिता शर्मा,विक्की सिंह,विपिन आनन्द,शालनी,सुनीता राजपूत,मालती गुप्ता,धीरेन्द्र शुक्ला रामकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।