राष्ट्रीय

भाजपा ने बनाया शुभेंदु अधिकारी को बनाया बंगाल विधान सभ का नेताप्रतिपक्ष

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुवेंदु अधिकारी का सियासी कद भारतीय जनता पार्टी में काफी बढ़ गया और पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
भारतीय जनता पार्टी ने शुवेंदु अधिकारी को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इससे पहले शुवेंदु अधिकारी के अलावा बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और मुकुल रॉय के नाम पर भी चर्चा हो रही थी

पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में शुवेंदु अधिकारी टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात दी थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, नंदीग्राम सीट से शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हराया था. चुनाव में शुवेंदु अधिकारी को कुल 109673 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 107937 वोट मिले थे.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर 8 चरणों में मतदान हुए थे. 2 मई को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 77 सीटों पर जीत दर्जी की थी, जबकि पिछले विधान सभा चुनाव में उसके हिस्से में सिर्फ 3 सीटें आई थीं. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुमत हासिल किया था. वहीं लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीट मिली है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुए थे और उन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे.

लाइव टीवी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button