उत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा के विधायक की योगी से मांग ताजमहल का नाम राम महल हो

लखनऊ: यूपी में बलिया की बैरिया ( सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ताज महल का नाम बदलकर राम महल किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह पहले एक शिव मंदिर था, जिसे ध्वस्त करके ताज महल बना दिया गया.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस जगह पर आज ताज महल है, वह पहले एक शिव मंदिर हुआ करता था. मुगलकाल में इसे तोड़ दिया गया. उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार जल्द ही ताजमहल का नाम बदलकर राम महल कर देगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू सम्राट शिवाजी के वंशज हैं. उन्होंने कहा, ‘शिवाजी के वंशज उत्तर प्रदेश की धरती पर आ गए हैं. जिस तरह समर्थ गुरु रामदास ने शिवाजी को भारत दिया था, उसी तरह गोरखनाथ जी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश दिया है.’

विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुरादाबाद में पत्रकारों पर कथित हमले की भी कड़ी निंदा की. इस हमले में कई पत्रकारों को गंभीर चोट आई थीं, जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और 20 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया. विधायक ने कहा कि इस घटना ने समाजवादियों के असली चरित्र को दिखा दिया है. वे पत्रकारों पर लाठी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन योगी राज में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र विरोधी मानसिकता’ वाले लोगों को बीजेपी सरकार में कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, “केवल वही लोग जो भारत और भारतीयता की महिमा का बखान करते हैं, वे यहां नेता बन पाएंगे.’ बताते चलें कि विधायक सुरेंद्र सिंह अपने कई बयानों के लिए चर्चित रहे हैं. पिछले साल, हाथरस में एक किशोर लड़की के गैंगरेप के बाद उन्होंने कहा था कि अगर लड़कियों को ‘संस्कार’ सिखाए जाते हैं तो बलात्कार को रोका जा सकता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button