अयोध्या
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन
अयोध्या । तिकोनिया पार्क अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन की किसान महा पंचायत के दौरान बुधवार को देर शाम प्रशासन से वार्ता स्थगित के बाद कार्यकर्ताओं ने पंचायत स्थल पर ही भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 58 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भाकियू ने अपने नेता का जन्मदिन स्वयं द्वारा उगाएं गये गन्ने की फसल से गन्ने वाले गुड से बना केक काटकर मनाया। जिसका वितरण कार्यकर्ताओं व उपस्थित गणमान्य लोगों को खिलाकर अपने नेता की लंबी उम्र की दुआ मांगी। इस दौरान तय किया गया कि आगामी 21 दिसम्बर को होने वाली किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयार तेज करने का आवाहन किया।
पंचायत को संबोधित करते हुए
राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसान मसीहा चौधरी नरेश टिकैत बहुत ही सज्जन व सत्यवादी व्यक्ति है जो पूरे ईमानदारी के साथ हिंदुस्तान के किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं चौधरी नरेश टिकैत की देन है कि हिंदुस्तान के लगभग 600किसान संगठन एक मंच पर आकर महा आंदोलन करके जिद्दी सरकार को घुटना टेकने को मजबूर किया है और 21 दिसंबर के किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील किया। पंचायत को मंडल महासचिव श्रीराम वर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडेय, मीडिया प्रभारी फरीद अहमद, डॉ. रामजनम ववर्मा अरविंद गोस्वामी, इस्लाम अहमद , जगतपाल सिंह ,पंकज सिंह, शोभाराम यादव, राजेंद्र वर्मा, राम गणेश मौर्य, भागीरथी वर्मा, रामगोपाल मौर्य, महेंद्र वर्मा, कामता बर्मा, संतोष वर्मा जगदीश यादव, शंकर पाल पांडे, राम सुभावन भारती, जितेंद्र कुमार,लल्लू उपाध्याय,ओम नारायण, अजय यादव, मनीराम यादव, टाइगर, भोला सिंह, टाइगर, प्रेम शंकर वर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, रामू चंद विश्वकर्मा, लीलावती, उर्मिला निषाद, श्रीमती मीना गौड़, धरमशिला, विनोद कुमार,राज कुमारी, नाथूराम यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।