उत्तराखंड

भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

हरिव्दार!  भाई बहन के पवित्र प्रेम की अनोखी अलख जगाने हेतु वर्ष में ऐक बार सभी जगह श्रध्दा के साथ मनाया जाने वाला त्योहार रक्षा बंधन हरिव्दार धर्म नगरी में हर्षोल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के सदस्य डॉ महेन्द्र राणा जगजीतपुर ने अपनी बहिनों से रखी बंधवा कर इस पावन पर्व की शुभ बेला पर बहिनों को सुरक्षा का बचन दिया वहीं नवोदय नगर हरिव्दार में भी नन्ही बहिन बिट्टू ने अपने भाईयों अनमोल व आदित्य पाठक के माथे पर नन्हे हाथों से मंगल टीका लगाकर रक्षा सूत्र बांधा , दीपक नौटियाल समाजसेवी ने भी राखी के पर्व पर सभी बहिनों की सुरक्षा हेतु तत्पर रहने का बचन दिया व भाष्कर चंद्रा जी ने भी अपनी बहिन से राखी बंधवाने के पश्चात रक्षा का वचन दिया रक्षा सूत्र बांधने के बाद मिठाई खिला कर भाईयों के दीर्घायु रहने की कामना करते हुए बहिनों के चेहरों पर मुस्कान की अनोखी छटा देखते ही बनती थी यह त्योहार वास्तव में भाई बहन के अटूट रिस्ते के असीम स्नेह का प्रमाण है!

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button