भगवान पर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, जाने क्या कहा था
मुम्बई। टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी इन दिनों भगवान को लेकर दिए अपने विवादित बयान के बाद से ही सुर्खियों में हैं। दरअसल अपनी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए सभी से माफी मांगी है।
कहा- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया
मामले में अपना पक्ष रखते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उनके इस बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है। अपने एक बयान में श्वेता ने कहा कि हाल ही में मेरे सहयोगी से जुड़े मेरे एक बयान का हवाला देते हुए उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इसकी वजह से उसका अर्थ भी गलत निकाला जा रहा है। अभिनेत्री ने कहा कि अगर मेरे बयान पर ध्यान दिया जाए तो समझ आएगा कि मैंने भगवान शब्द का इस्तेमाल सौरभ राज जैन द्वारा निभाए गए भगवान के एक लोकप्रिय किरदार के तौर पर किया था।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि लोग अक्सर किसी कलाकार का नाम उसके किरदार से जोड़कर देखते हैं। मैंने भी मीडिया से बातचीत करते हुए उसी उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात कही थी। लेकिन यह वाकई दुखद है कि मेरे इस बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। मैं खुद भगवान में गहरी आस्था रखती हूं।
पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी मामले में विदेश मंत्रालय ने जाने क्या कहा
ऐसे में एक भक्त होने के नाते मैं किसी भी तरह से जानबूझकर या अनजाने में ऐसी हरकत करूंगी, जिससे किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंचे। श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि, मेरा यकीन मानिए मेरे शब्दों और मेरी हरकतों से किसी को भी आहत करने का मेरा कोई मकसद नहीं था। लेकिन अगर फिर भी मैंने अनजाने में कुछ लोगों को आहत किया हो तो मैं पूरी विनम्रता के साथ इसके लिए माफी मांगती हूं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में अपनी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता तिवारी ने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम में कहा था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मजाकिया अंदाज में कही अभिनेत्री की इस बात से बवाल खड़ा हो गया, जिसके बाद मामले में उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई।