भव्य और दिव्य होगा अयोध्या में राम मंदिर !!
अयोध्या – भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे मंदिर की प्रतीक्षा करोड़ों राम भक्तों को है. सबके मन में एक ही कौतूहल है कि प्रभु श्री राम का मंदिर कैसा होगा? निर्माणाधीन मंदिर की भव्यता कैसी होगी? राम मंदिर कैसा दिखेगा? अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने आम लोगों की इस जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया है. ट्रस्ट ने एक 3D वीडियो जारी किया है, जिसमें राम मंदिर की झलक देखी जा सकती है. वीडियो में दिखने वाले नमूने के अनुसार ही मंदिर का निर्माण होगा.
अचानक 500 मीटर दूरी में गायब हुई पहाड़ी नदी !!
निर्माण कार्य पूरा होने पर राम मंदिर ऐसा ही दिखेगा. इस वीडियो में हर एंगल से राम मंदिर को दिखाया गया है. मंदिर में की जाने वाली शिल्पकारी के साथ ही राम लला के मंदिर के भव्य और हरे-भरे प्रांगण को देखकर उसकी दिव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.3D वीडियो में मंदिर में लगने वाले पत्थरों से लेकर फर्श तक को देखा जा सकता है. इसके अलावा मंदिर में बनने वाले कॉरीडोर को भी वीडियो के माध्यम से दिखाया गया है.
वीडियो में मंदिर परिसर की खूबसूरती भी देखी जा सकती है. मंदिर की दीवारों और पायों पर नक्काशी के अलावा मंदिर परिसर में हरियाली को लेकर की जाने वाली व्यवस्था की झलक भी इस वीडियो में देखने को मिलता है. अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जुटने वाले लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए हुए मंदिर का कैंपस भी काफी विशाल बनाया जाएगा. वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी देने की कोशिश की गई है.