ब्रेकअप ने उनको बदलकर रख दिया – सिद्धांत चतुर्वेदी !!

सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में बात की। दोनों ने 4 साल तक डेटिंग की थी। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। सिद्धांत का कहना है कि ब्रेकअप ने उनको बदलकर रख दिया। वह शादी करने वाले थे लेकिन उनको ऐक्टिंग और रिलेशनशिप में से एक को चुनना पड़ा। सिद्धांत ने बताया कि 20 साल की उम्र में वह सेटल होना चाहते थे। हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड साधारण जिंदगी चाहती थी। इस वजह से दोनों को अलग होना पड़ा। सिद्धांत चतुर्वेदी उस वक्त सीए कर रहे थे। उनके स्टेज पर आने के फैसले ने सब कुछ बदल दिया।
बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत !!
20 साल की उम्र में सेट थी लाइफ
सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे। उन्होंने फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने अपना ब्रेकअप याद किया। सिद्धांत ने बताया, मैं जब 20 साल का था तो मुझे पता कि क्या करना है और उस वक्त मेरा दिल टूटा था। मैं 4 साल तक एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। उसके साथ सेटल होना चाहता था। सब कुछ क्लीयर था।
प्यार और एंबिशन में करना पड़ा चुनाव
सिद्धांत ने बताया, मैं उसके साथ सेटल होना चाहता था और उसे सिंपल लाइफ चाहिए थी। मैं उस वक्त सीए कर रहा था लेकिन तभी मैंने करियर स्विच करने का फैसला लिया। उसे यह बात पसंद नहीं आई। हम दोनों जीवन में एकदम अलग चीजें चाहते थे। यह बहुत ही दिल तोड़ने वाला था क्योंकि मुझे प्यार और एंबिशन में से एक चीज चुननी थी।
सिद्धांत के खाते में हैं ये फिल्में
वह बताते हैं, मुझे याद है मैंने उससे कहा था कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करना चाहता हूं और वहां तक पहुंचकर दिखाऊंगा। और आज मैं यहां हूं। सिद्धांत की अगली फिल्म फोन भूत है जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके बाद ईशान खट्टर के साथ ‘खो गए हम कहां’ की तैयारी भी कर रहे हैं।