उत्तर प्रदेश

ब्राह्मण महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बागपत । दोघट में सक्षम शर्मा की पिटाई से क्षुब्ध होकर बुधवार को शहर के गुराना रोड स्थित गली नंबर छह में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महांसघ की बैठक हुई, जिसमें कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि कई दिन पहले दोघट कस्बे में सक्षम शर्मा की पिटाई कर दी गई थी। इस घटना के इंटरनेट मीडिया पर वायरल दो वीडियो ने पूरी घटना की पोल खोलकर रख दी थी, जिसमें आरोपित सक्षम शर्मा के साथ मारपीट करते हुए पंचायत में ले जा रहे थे। आरोप लगाया कि पुलिस ने इस घटना में बेहद ही कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों के दबाव में काम कर रही है। दोघट पुलिस ने न्याय की उम्मीद नहीं रह गई है।

पुलिस को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो महासंघ सर्वसमाज को साथ लेकर सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगा। बैठक में मनु तिवारी, हिमांशु शर्मा, वरूण तिवारी, निशांत भारद्वाज, अनुज शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button