ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल का हुआ सौदा
नई दिल्ली। भारत और फिलीपींस के लिए आज का दिन काफी अहम रहा। दोनों देशों ने आज ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल की बिक्री के लिए 375 मिलियन अमरीकी डालर के सौदे पर हस्ताक्षर किए। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) ने फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
रक्षा मंत्रालय ने दोनों देशों के इस सौदे को महत्वपूर्ण कदम बताया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने की भारत सरकार की नीति के लिए ये अनुबंध एक महत्वपूर्ण कदम है। जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस ने भारतीय ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड से एक अनुबंध किया है।
375 मिलियन डालर के सौदे पर भारत-फिलीपींस ने किए हस्ताक्षर
ब्रह्मोस सुपरसोनिक अतिरिक्त रेंज और अन्य आधुनिक तकनीकों को इसमें शामिल किए जाने के कारण मिसाइल भी अधिक सक्षम हो गई है। बता दें कि फिलीपींस का चीन के साथ साउथ चाइना सी में अधिकारक्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी बीच फिलीपीन्स के दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल लेने के फैसले से उसकी सेना की ताकत अब काफी बढ़ जाएगी। इस मिसाइल के जरिए फिलीपींस चीन को आंख दिखाते हुए अपने तटीय इलाकों की रक्षा कर सकेगा।
इस महीने की शुरुआत में फिलीपींस ने भारतीय ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के करीब 375 मिलियन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। इसके तहत भारत फिलीपींस नेवी को तट आधारित एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करेगा।
पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि उनकी शास्त्रीय विरासत को आप सब तकनीक से आगे बढ़ाए
सौदे पर हस्ताक्षर के समय ब्रह्मोस के सीईओ अतुल डी राणे, डिप्टी सीईओ संजीव जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल आर नेगी और प्रवीण पाठक के नेतृत्व में भारत में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की भारतीय टीम मौजूद थी।
दरअसल, डीआरडीओ और बीएपीएल मिलकर पिछले कुछ महीनों से मित्र देशों को इस मिसाइल के निर्यात पर जोर दे रहे हैं। ब्रह्मोस निर्यात आर्डर इस क्षेत्र में देश के लिए सबसे बड़ा होगा, और भारत को हथियार निर्यात करने वाले देशों के बीच आगे बढ़ने की संभावना है, क्योंकि मिसाइल के लिए अन्य मित्र देशों से अधिक आर्डर की उम्मीद है।