उत्तर प्रदेशमनोरंजन
ब्रह्मराक्षस’ से कर रही टीवी पर कमबैक, रात में लाइट ऑन कर सोती है ये एक्ट्रेस
लखनऊ. अभिनेत्री रख्शंदा खान जी टीवी के नए शो ‘ब्रह्मराक्षस’ के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी से जुड़े विचार शेयर किए। शादी के बाद प्रोफेशनल लाइफ में वक्त देना जरा मुश्किल…
– शादी के बाद रख्शंदा इस शो से टेलीविजन पे कमबैक कर रही है, जिसके बारे में वो कहती हैंं कि शादी के बाद बहुत सारी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है।
– ऐसे में प्रोफेशनल लाइफ में वक्त देना जरा मुश्किल होता है।
– अब मेरी बेटी 19 महीने की है और मै शो कर रही हूं, क्योंकि उसे देखने के लिए मेरी मांं और सास दोनों है। दूसरे बालाजी प्रोडक्शन फेमिलिअर प्रोडक्शन है तो दिक्कत ज्यादा नहीं होती है।
‘डरपोक हूंं मैं’
– रख्शंदा इस बात को मानने में जरा भी नहीं झिझकती की वो स्वाभाव से डरपोक हैं। वो कहती हैं मै इस बात को मानना नहीं चाहती हूंं कि भूत-प्रेत होते हैं, लेकिन जिन लोगों ने देखा है वो भी तो झूट नहीं बोल सकते।
– इसलिए कहीं न कहीं कुछ तो है और डर मेरे अंंदर इतना है कि मैं आज भी रात में लाइट ऑन कर के सोती हूंं।
मेरी बेटी फिरकी की तरह घूमती है
– फ्यूचर प्रोजेक्ट के बारे में रख्शंदा कहती हैं फिलहाल सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मेरी बेटी इनाया है।
– मेरी बच्ची और बच्चों की तरह नहीं है, जिसे खिलौना दो और वो बहल जाए।
– वो फिरकी की तरह इधर-उधर घूमती रहती है, लेकिन मैं खुशनसीब हूंं कि मेरा परिवार मेरे साथ है।
पति को नहीं पसंद है मेरे साथ काम करना
– अपने पति सचिन त्यागी के बारे में रख्शंदा कहती हैं मेरे पति बहुत रोमांटिक और अनुशासन पसंद हैं।
– सुबह योग से शुरुआत करना, खाने पे कंट्रोल, पूरी दिनचर्या बड़ी रूटीनफुल है और मैं बिलकुल उलटी हूंं।
– अगर मुझसे कहा जाए स्पाइसी मत खाओ तो मैंं स्पाइसी ही खाऊंंगी।
– खाने पे कंट्रोल नहीं कर सकती। बस मदरहुड ने बहुत पेशेंस बना दिया है।
– हांं सचिन मेरे साथ काम नहीं करना चाहते, उन्हें मुझमे टैलेंट दीखता ही नहीं।
– बट ही इज सो रोमांटिक, इतना रोमांस करते हैं की कहते हैं अब मेरा पैसा तो मेरा है ही, आपका पैसा भी मेरा है।