राष्ट्रीय

ब्यापारकर के लिए अतिरिक्त छूट के साथ विहार में 8 जून तक बढ़ा लोकडाउन

पटना. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कुछ कमजोर जरूर पड़ी है लेकिन बिहार की नीतीश कुमार सरकार अभी बिलकुल रियायत देने के मूड में नहीं है। राज्य में सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक हफ्ते तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बिहार में लॉकडाउन के दौरान व्यापार के लिए अतिरिक्ट छूट दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार मई को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 05 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई और फिर 31 मई तक कर दिया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button